बच्चों के लिए शिक्षा का योगदान बहुत जरूरी: राजेश्वर सिंह
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Lucknow news today । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोमवार को बंथरा के लतीफ नगर स्थित माँ तारा इंस्टिट्यूशन ऑफ लर्निंग एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया। अतुल सिंह माखन के संचालन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि सभी को चाहिए कि वह समय का सही उपयोग करें। जो समय का सही उपयोग करता है उसे सफलता निश्चित मिलती है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान का उद्देश्य नवयुवकों के लिए यूपीपी, एसएससी, यूपीएससी, बैंक और रेलवे में भर्ती के लिए तैयारी कराना है। अगर लगन से तैयारी की जाए तो अवश्य मंजिल मिलेगी। उन्होंने मौजूद शिक्षकों से कहा कि कलाम साहब की जीवनी बच्चों को जरूर बतानी चाहिए। उनके जीवन संघर्ष से जीवन जीने की प्रेरणा लें तो काफी हद तक सफलता मिलेगी। बच्चों के लिए शिक्षा का योगदान बहुत जरूरी है। इस मौके पर विधायक ने संस्थान के लिए किताबें व हर जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कई बच्चों से बात कर उनके भविष्य की इच्छाएं भी जानी। साथ ही मौके पर मौजूद बच्चों को विधायक ने चॉकलेट भी वितरित की। इसके अलावा विधायक ने बगल में ही मौजूद मां तारा प्रेरणा शक्ति सिलाई सेंटर का भी उद्घाटन किया। नारी शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस सेन्टर के लिए विधायक ने करीब 1 माह पहले 10 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई थी। विधायक ने कहा कि इस सेंटर के चालू होने से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। आनंद वर्मा और आशीष सिंह चौहान द्वारा संचालित इस संस्थान के उद्घाटन अवसर पर शिक्षक संतराम और कटियार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

