
Maharashtra news today । महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार की सुबह एक बहुत ही दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है । यहां के शाहपुर में एक गार्डर मशीन गिरने से उसके नीचे कई मजदूर दब गए। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने अभी तक वहां से 17 शव बरामद कर लिए हैं जबकि कई घायल हैं। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम अभी भी बचाओ अभियान में जुटी है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश जारी करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है।
यह है घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे के शाहपुर में स्थित एक फैक्ट्री में गार्डर मशीन गिरने से वहां हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में नीचे काम कर रहे कई मजदूर दब गए। मजदूरों के दबने से वहां चीख-पुकार मच ना शुरू हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत बचाव कार्य करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने वहां से अभी तक 17 शव बरामद कर लिए हैं जबकि अभी भी टीम राहत बचाव कार्य में भी लगी है।
मुख्यमंत्री ने किया ये एलान

पुणे के शाहपुर में हुई इस घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस घटना में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिजनों को ₹5 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी । उन्होंने कहा कि यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं । मौके पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री भी मौजूद है।
