
Lucknow news today । समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बद्रीनाथ केदारनाथ धाम को लेकर दिए गए बयान पर आज भाजपा नेत्री अपर्णा बिष्ट ने करारा जवाब दिया है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए श्रीमती बिष्ट ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्या ने यह बात कही है कि बद्रीनाथ धाम एक बौद्ध मठ था तो उन्हें लग रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या अपने आपको खुद बुद्ध समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको इतिहास चेक करना चाहिए। यह तो सनातन काल से चल रहा है। श्रीमती बिष्ट ने कहा कि बुद्ध का जन्म कब हुआ और बद्रीनाथ मैं शंकराचार्य ने कब स्थापना कर दी थी यह सब जानते हैं। इस प्रकार का दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि स्वामी प्रसाद मौर्या जी बुद्धम शरणम गच्छामि बयां करना चाहते हैं एक बुद्धिस्ट टीचिंग में उनका ज्यादा बिलीव है वह एक अलग विषय हो सकता है लेकिन किसी भी धर्म के बारे में अज्ञानता पूर्वक एक प्रकार की भद्दीऔर आपत्तिजनक टिप्पणी करना खास तौर पर सनातन धर्म के बारे में करना है बहुत ही गलत और गंदी बात है। उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म हमेशा जोड़ने की बात करता है और आज इसी वजह से भारत देश में कितने आक्रमणकारी और आतताई आए वह भी यहां पर हिंसात्मक को छोड़कर भारत में ही रह गए यह सिर्फ और सिर्फ सनातन का ही पराक्रम है । यह सिर्फ सनातन का ही परिचय है कि वह लोग भी यहां पर शरणार्थी हो गए । इस तरह की बात करने से पहले उन्हें इतिहास के तथ्य सामने रखने चाहिए।
