
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जांबाज सिपाही ने खाकी के साथ-साथ देश का भी मान बढ़ाया है । दरअसल यूपी पुलिस के सिपाही ने कनाडा में आयोजित हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 के आयोजन में रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है । सबसे बड़ी बात यह है कि जांबाज सिपाही ने पुलिस में भर्ती होने के बाद ही खेलना शुरू किया था और अपनी रूचि और लगन के दम पर रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है।

पुलिस विभाग के प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी अभिनव सिंह पुंडीर ने बताया कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 का आयोजन 28 जुलाई से 6 अगस्त के बीच तक कनाडा में आयोजित किया जा रहा है। इस गेम्स में उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी जयदीप कुशवाहा ने तीरंदाजी में हिस्सा लिया था और जयदीप ने कनाडा के विनिपेग में हो रहे इन खेलों में इंडियन राउंड के 60 मीटर 50 मीटर और 40 मीटर स्पर्धा में भाग लिया था और इसमें जयदीप ने सिल्वर पदक जीतकर खाकी के साथ ही देश का मान बढ़ाया है।
वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुए थे जयदीप
प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जयदीप कुशवाहा वर्ष 2016 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे और वह चार वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज से उत्तर प्रदेश पुलिस आर्चरी टीम में वर्ष 2019 में चयनित हुए थे।और उत्तर प्रदेश पुलिस आर्चरी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अखिल भारतीय पुलिस आर्चरी प्रतियोगिता वर्ष 2022 में उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए जयदीप ने एक स्वर्ण तीन रजत पदक अर्जित किए । वर्ष 2023 में गुजरात में आयोजित होने वाले 42 वी सीनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कांस्य पदक अर्जित किया था।

प्रादेशिक क्रीड़ा अधिकारी श्री पुंडीर ने बताया कि आरक्षी जयदीप के प्रदर्शन को देखते हुए अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा भारतीय पुलिस टीम में चयनित किया गया और जयदीप कुशवाहा ने विनिपेग कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारतीय पुलिस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक अर्जित किया है।
