
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बुधवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बड़े आदेश जारी किए हैं। उन्होंने पवित्र श्रावण मास, मोहर्रम एवं पड़ोसी राज्य में उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश के समस्त पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए है।
जारी आदेश में कही यह बात
उत्तर प्रदेश के स्पेशल पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जारी किए अपने आदेश में कहा कि सावन के महीने में इस बार 8 सोमवार है इसके अलावा मोहर्रम का त्यौहार था इसको लेकर हमारे यहां पहले से ही अलर्ट चल रहा है। इस बीच हमारे पड़ोसी राज्य में कुछ कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई है इसको देखते हुए तत्काल जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है । उनसे कहा गया है कि पुलिस फोर्स पर्याप्त रिजर्व रखे तथा जितने भी इस तरह की वह है वहां लगातार भृमनशील रहें और लगातार संभ्रांत लोगों से बातचीत करते रहे।
स्पेशल डीजी श्री कुमार ने कहा कि इस बीच कुछ धार्मिक आयोजन भी है जैसे मथुरा में 84 कोसी परिक्रमा है इसमें कुछ पोर्शन हमारा हरियाणा में भी पड़ता है तो वहां के आईजी को निर्देशित किया गया है साथ ही एडीजी आगरा को भी मुख्यालय से बताया गया कि वह सभी चीजों को अपने मुख्यालय बैठकर मोनिटरिंग करें साथ ही अयोध्या में आने वाले त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में अभी भी ताजिए विसर्जित किए जा रहे हैं उस पर भी लगातार निगाह रखी जा रही। आज कुछ संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन की भी बात आई है वहां पर्याप्त पुलिस बल लगा है और जो भी प्रजातांत्रिक तरीका है उसे लागू किया जाएगा और जगह-जगह पर हमारा पुलिस प्रशासन सतर्क है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के संबंध में हम लोगों ने निर्देश दिए हैं अब लोगों के हर एक प्लेटफार्म पर सतर्क नजर है कोई भी चीज जो अनुपयोगी दिखाई पड़ती है उसे तत्काल अपने कमांडर को समय पर सूचना देते हैं जिससे कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना जारी हो तो उन पर कार्रवाई की जाए।
