(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया जिसे खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश सोनकर ने रिसीव किया।ज्ञापन में मुख्य समस्याओं में जुलाई में प्रोन्नत हुए शिक्षकों को चयन वेतन मान की संस्तुति की जाए, गर्मी व उमस को देखते हुए विद्यालयों का समय 7:30 से 12:30 किया जाए।समस्त परिषदीय शिक्षकों के बकाया एरियर शीघ्रातिशीघ्र प्रदान किए जाएं व मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत फल वितरण की धनराशि विगत 1 वर्ष से प्राप्त नहीं हुई है अतः फल वितरण की धनराशि शीघ्रातिशीघ्र पहुंचाई जाए। इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी से अनुमति लेकर शीघ्र ही समय परिवर्तन का प्रयास किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ,जिला संरक्षक ओम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी व ब्लॉक मंत्री सहार आशुतोष शुक्ला उपस्थित रहे।

