Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,,महिलायें अपने प्रति होने वाले अपराधों का खुलकर करें विरोध

Mission Shakti awareness program organized, women should openly oppose the crimes against them

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun । महिलाएं अपने प्रति होने वाले अपराधों का खुलकर विरोध दर्ज कराएं। जरूरत पड़ने पर पुलिस की सहायता लें। यह बात मिशन शक्ति के अंतगर्त जागरूकता कायर्क्रम में महिला कांस्टेबिल अचर्ना ने भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष के आवास पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष निशा माहेश्वरी के आवास पर मिशन शक्ति जागरूकता कायर्क्रम का आयोजन किया गया। महिला कांस्टेबिल अचर्ना ने कहा कि यदि महिलाओं या युवतियों को यदि कोई परेशान करता है तो खुलकर उसका विरोध करें । आप यदि चुपचाप सह लेंगी तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे। इस बारे में पहले घर पर अभिभावकों को सूचित करें। महिलाएं भी अपने खिलाफ होने वाले अपराधों के खिलाफ जागरूकता दिखाएं और उसका विरोध करें यदि आवश्यकता पड़ती है तो पुलिस की सहायता लेने से न घबराएं। इस अवसर पर हल्का इंचार्ज केपी यादव ने कहा कि सरकार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति काफी गंभीर है। यही कारण है कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता कायर्क्रम आयोजित कर रही हैं ताकि महिलाएं जागरूक हो सकें। इसके लिए पुलिस सहायता नंबर 1090, डायल 112 पर महिलाएं अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं। दौरान नारी सुरक्षा, नारी सम्मान को लेकर आवश्यक टिप्स दिए गए। इस मौके पर प्रेमलता उपाध्याय, अनीता दुबे, नगर अध्यक्ष सरिता कुशवाहा, माला गुप्ता आदि मौजूद रहीं।


Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer