(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । सीएचसी में हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र विशेषज्ञ की तैनाती कराई जाएगी। यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा की ताईजी की श्रद्धांजलि सभा में आए केंद्रीय राज्यमंत्री ने भानुप्रताप वर्मा ने कही।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा की ताईजी अतर कुंवर का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था। उनकी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने आए केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा बुधवार को नगर में स्थित उनके आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अमृत कुंवर के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बताया कि नगर में स्थित सीएचसी में वर्षों से नेत्ररोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। वतर्मान में आई फ्लू के चलते लोग परेशान हैं। लेकिन सीएचसी में नेत्र रोग विशेषज्ञ न होने से परेशानी हो रही है। इसी प्रकार लगभग प्रतिदिन ही सीएचसी में एक्सीडेंट के केस पहुंचते हैं। लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने से ऐसे घायलों को जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता है। लोगों की मांग पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने दोनों विशेषज्ञों की तैनाती किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, सतीश सिंह सेंगर, मलखान दोहरे, लालजी पाठक, अवधेश चतुवेर्दी, अरविंद श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह, मनीष समाधिया, गोविंद, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

