
MP news today । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने गुरुवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की नहीं बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंकने वाला है और इसको लेकर सभी पार्टियां पूरी तरह जुट गई हैं । इसी कड़ी में पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रहे हैं । इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डबल इंजन की नहीं बल्कि जनता पर डबल अटैक की सरकार चल रही है जनता की गाढ़ी कमाई की लूट और अपने कमीशन एजेंटों को छूट , डबल अटैक की रणनीति है शिवराज सरकार जनता का शोषण करने की योजनाएं लाती है और केंद्र में बैठी सरकार उस पर मुहर लगाती है ठेका और कमीशन के इस डबल गेम ने मध्य प्रदेश की जनता को डबल गड़बड़ में फंसा दिया है। प्रदेश की जनता इस झांसे को समझ गई है और डबल ताकत से इस डबल अटैक को नाकाम करने वाली है।

