आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन कार्य किया जाना है, जिसके लिए मतदेय स्थलों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यदि कोई मतदेय स्थल भवन जर्जर स्थिति में हो, अस्थायी भवन में संचालित हो, मतदान करने हेतु मतदाताओं को 2 कि०मी० से अधिक की दूरी तय करनी पड़ती हो, मतदेय स्थल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर स्थित है, मतदाताओं को नदी-नाला इत्यादि पार कर मतदान करने आना पड़ता है, मतदेय स्थल यदि निजी भवन में स्थापित है और वहां शासकीय भवन उपलब्ध हो गए हैं, मतदेय स्थल भूतल पर स्थापित नहीं है तो भवन में परिवर्तन किया जा सकता है, यदि मतदेय स्थल सूची में नाम त्रुटिपूर्ण अंकित है तो उसे शुद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदेय स्थल में 1500 से अधिक मतदाता हैं तो ऐसे मतदेय स्थल का सम्भाजन करते हुए नया मतदेय स्थल सृजित किया जाएगा। कोई भी मतदेय स्थल सहायक मतदेय स्थल नहीं होगा।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वह मतदेय स्थलों का परीक्षण कर यथाशीघ्र अवगत कराये ताकि मानक के विपरीत स्थलों को नियमानुसार बनाया जा सके जिससे किसी भी मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में कोई असुविधा न होने पाये ।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
For advertisement : 9415795867

