Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिले का नाम रौशन करने वाले होनहारों को सदर विधायक ने वितरित की खेल किट,,

The MLA who brought laurels to the district distributed the sports kit,

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जनपद के युवक, महिला मंगल दलों को वर्ष 2022-23 के चयनित दलों को प्रोत्साहन सामग्री (खेलकिट) का वितरण रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में किया गया । जनपद के 9 विकास खण्डों से चयनित दलों ने प्रतिभाग कर किट प्राप्त की। उक्त अवसर पर अतिथि के रूप गौरीशंकर वर्मा विधायक सदर उरई, मूलचन्द्र निरंजन विधायक माधौगढ़, केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के प्रतिनिधि प्रो. रविकान्त द्विवेदी उपस्थिति रहे।
किट वितरण समारोह में आये महिला व युवक मंगल दल अध्यक्षों को संबोधित करते हुये सदर विधायक ने कहा कि मानव का विकास एक खेल को अंगीकार करके साथर्क जीवन जीना चाहिए सभी प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से ग्राम मई विकास खण्ड रामपुरा के हर्ष बहादुर सिंह को राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता गौतम बुद्धनगर में 70 किलोग्राम कुश्ती में गोल्ड मैडल प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर सुभाष चन्द्र त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी ने दलों को आशीर्वाद प्रदान करते हुये जनपद का नाम रोशन करने की अपील की। अन्त में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रवीन्द्र कुमार पटैरिया ने आये हुये सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारी गणों एवं युवक मंगल दल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये भविष्य में सहयोग की अपील की। उक्त समारोह का संचालन अवनीन्द्र कुमार ओझा प्रबंधक राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं मैराज अहमद खान ने किया एवं अशोक कुमार शर्मा एवं अचर्ना प्रजापति, प्रकाश सिंह कुशवाहा, पंकज शिवहरे एवं विशाल कुशवाहा समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer