लोकतंत्र सेनानी ने की पेट्रोल पंप के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग
(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन फरार्टा भरते हुए निकलते हैं। ऐसे में पेट्रोल टैंक से निकलने वाले वाहनों से अक्सर दुघर्टनाएं हो जाती हैं। मोहल्ले के लोगों ने लोकतंत्र सेनानी के नेतृत्व में पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन पेट्रोल टैंक के दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर के मध्य कोतवाली रोड पर पेट्रोल टैंक स्थित है। नगर के मध्य में पेट्रोल टैंक होने से इस टैंक पर दिन भर वाहन पेट्रोल, डीजल आदि लेने के लिए आते रहते हैं। वहीं, इस रोड पर दिन भर सैंकड़ों की संख्या में वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। सीसी सड़क होने के चलते अक्सर इस सड़क पर वाहन खासतौर पर बाइकर फरार्टा भरते हुए निकलते हैं। ऐसे में जब कोई वाहन पेट्रोल डलवाकर टैंक से बाहर निकल रहा होता है तो सड़क से होकर निकल रहे तेज रफ्तार वाहन से टकरा जाते हैं जिससे दुघर्टनाएं हो जाती हैं। जिससे न केवल वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं बल्कि लोगों की जान भी जोखिम में आ जाती है। कई बार लड़ाई झगड़े की भी नौबत आ जाती है। इसको लेकर लोकतंत्र सेनानी निरंजनलाल माहेश्वरी के नेतृत्व में मोहल्ले के सुशील कुमार माहेश्वरी, रामकिशोर द्विवेदी, मनीष कुमार दुबे, अनुराग मिश्रा, सुशील मिश्रा, सलीम अहमद आदि ने पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल को ज्ञापन देकर बताया कि पेट्रोल टैंक के पास स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन फरार्टा भरते हुए निकलते हैं जिससे दुघर्टनाएं होती हैं। बीती 31 जुलाई को पेट्रोल टैंक से निकल रही बाइक और सड़क से तेज रफ्तार निकल रही बाइक भी दुघर्टनाग्रस्त हुई थी। जिसमें एक वृद्ध को गंभीर चोटें आई थीं। ऐसे में यदि पेट्रोल टैंक के दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर बन जाते हैं तो वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगेगा जिससे दुघर्टनाओं की आशंका कम होगी।

