सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क कहना हो रहा मुश्किल
(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । एक ओर सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों के दावे कर रही है। तो दूसरी ओर हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जालौन के कोंच रोड से सिकरीराजा सम्पर्क मार्ग है जहाँ ग्रामीण गड्ढों से परेशान हैं। ग्रामीणों ने सड़कों के गड्ढे भरवाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार कोंच रोड पर जालौन से करीब 8 किमी दूर सिकरीराजा सम्पर्क मार्ग है । लगभग 3 किमी लंबे सम्पर्क मार्ग पर सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। सिकरीराजा गांव में एक इंटर कॉलेज और जूनियर हाईस्कूल है। जहां आसपास के गांवों से प्रतिदिन लगभग एक सैंकड़ा छात्र, छात्राओं का भी आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा ग्रामीणों को भी तहसील मुख्यालय आना जाना होता है। इन गड्ढों के चलते अक्सर वाहन चालक दुघर्टनाग्रस्त होते रहते हैं। साइकिल से आने वाले छात्र, छात्राओं को भी दिक्कत होती है। वहीं, चार पहिया वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। जरा सी चूक होने पर गाड़ी में डेंट लग जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार उक्त सड़क की मरम्मत कराने और गड्ढे भरवाने की मांग जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से की है। लेकिन अभी तक इस मार्ग की किसी ने सुध नहीं ली है। इस सम्बंध में ग्रामीण राघवेंद्र राजावत, सत्यनारायण, नीरज, राम दुबे, रामेंद्र, मुकेश दुबे, रामनरेश याज्ञिक, दिलीप, गोपाल आदि ने बताया कि सड़क के गड्ढों के चलते काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक दिक्कत इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं को होती है। कई बार छात्र, छात्राएं इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं। उन्हें इलाज कराना पड़ा। कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से इस मार्ग के गड्ढों को भरवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है और छात्र, छात्राओं समेत ग्रामीण परेशानी उठाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने डीएम चांदनी सिंह से सड़क के गड्ढों को भरवाने और मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

