(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में खेत में काम करते समय जहरीले कीड़े के काटने से किसान की मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद आश्रित पत्नी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग थी। जांच रिपोर्ट में आवेदन सही पाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने किसान की पत्नी को तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद की चैक भेंट की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड के ग्राम कुंवरपुरा निवासी कौशल किशोर पुत्र बृजमोहन बीती 18 मार्च को अपने खेत में काम कर रहे थे। खेत में काम करते समय किसान को जहरीले कीड़े ने काट लिया था। जहरीले कीड़े के काटने के कारण किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। किसान की पत्नी रानी देवी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाये जाने की मांग की थी। जांच में आवेदन सही पाया गया था। जांच के बाद शासन से किसान के परिवार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी चांदनी सिंह व मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने कौशल किशोर की पत्नी रानी देवी को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजनान्तर्गत तीन लाख रुपए की आर्थिक मदद की चैक दी है। चैक पाकर महिला ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे उनको परिवार को चलाने में सहायता मिलेगी।
For advertisement : 9415795867

