(रिपोर्ट : बबलू सेंगर )

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में वन विभाग के स्थानीय कार्यालय में बारिश के मौसम में अंदर जाने के लिए रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। नगर के लोगों ने उक्त रास्ते को दुरूस्त कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन के उरई रोड स्थित नहर से छठी माता मंदिर से पूर्व वन विभाग का कार्यालय स्थित है। सड़क से वन विभाग के कार्यालय तक पहुंचने के लिए वर्षों पूर्व खडंजा बिछाया गया था। लेकिन समय के साथ खडंजा कहीं धंस गया है तो कहीं उखड़ गया है। ऐसे में रास्ते के नाम पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। इन गड्ढों में बारिश के मौसम में पानी भर जाता है और कीचड़ जमा हो जाता है। ऐसे में वन विभाग में जाने वाले कर्मचारियों समेत अन्य लोगों को उक्त रास्ते से होकर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वन विभाग में तैनाम कर्मचारियें को तो प्रतिदिन आना जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें सबसे अधिक दिक्कत होती है। वहीं, वन विभाग में किसी कार्य के लिए आने जाने वाले लोग भी परेशान होते हैं। उन्हें मजबूरी में कीचड़ से होकर ही निकलना पड़ता है। जिससे उनके कपड़े खराब होते हैं। यदि कोई बाइक आदि से निकलना चाहे तो कीचड़ में फिसलकर उन्हें भी चोट पहुंचती है। नगर के अशफाक, राहुल, विनय, महेंद्र शिवहरे आदि ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से उक्त रास्ते की मरम्मत कराकर सीसी रोड बनवाने की मांग की है।
Contact for advertisement : 9415795867

