Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अब और आसान हुई गरीबों को मुफ्त पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा की योजना,,,

Now the scheme of free health insurance up to five lakhs for the poor has become easier

घर घर जाकर आयुष्मान भारत गोल्डन काडर् बनाने की पहल तेज

स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य कई विभागों को अभियान की मिली जिम्मेदारी

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । बीते कुछ बरसों से केंद्र सरकार द्वारा देश भर में गरीबों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज कराए जाने की आयुष्मान भारत योजना को एक बार फिर तेजी से घर-घर पहुंचने की कवायद शुरू कर दी गई है। अब इस योजना के साथ में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के नाम से इसे जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम को अमली जामा पहनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य यही है कि हर गरीब को स्वास्थ्य लाभ आसानी से मुहैया कराए जा सके।
गौरतलब हो कि बीते वर्ष 2017-18 में भारत सरकार द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज कराए जाने की मंशा से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया था। उक्त योजना के तहत गरीबों और मजदूरों को 5 लख रुपए तक के स्वास्थ्य लाभ को मुफ्त में दिए जाने का प्रावधान रहा। हाल ही में इसी योजना के तहत अब इस नए ढंग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के नाम से व्यापक तौर पर विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो इस योजना के तहत विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में गरीबों और मजदूरों को गोल्डन कार्ड बनवाकर उन्हें स्वास्थ्य बीमा के लिए लाभान्वित कराए जाने का प्रावधान है। इस बार इस अभियान को संचालित कराए जाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य महकमे के अलावा प्रशासनिक अमला को भी मिली है। बहरहाल जिस तरह से अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाने की मुहिम शुरू की गई है उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब गरीब और मजदूर जरूरतमंद लोगों को इस योजना का खासा लाभ मिल सकेगा और वह आथिर्क तंगी के कारण अपना इलाज करने में असमथर् रहते थे अब उनकी यह समस्या आसानी से हल हो सकेगी।

ग्रामीण अंचलों के बाद नगरी क्षेत्र में चलेगा अभियानःसीडीओ

उरई। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना को विशेष अभियान के तहत चलाए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का संचालन किया जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग जो जरूरतमंद है या योजना के मानक के तहत पात्र हैं उन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कराया जाए इसके लिए उन्होंने कुछ विभागों को अभियान का कोआडिर्नेटर बनाया है और इस अभियान की शुरुआत ग्रामीण अंचल से की है बाद में इसे नगर क्षेत्र में भी चलाया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय ने यह भी बतलाया कि बीते 2 दिनों के दौरान 4000 लोगों को गोल्डन कार्ड बनवाए गए हैं और इस मुहिम को और तेजी देने की जरूरत है । उन्होंने ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सहायकों को विशेष तौर पर इस बात के लिए अपील की है कि वह अधिक से अधिक अपनी सहभागिता का सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer