Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत पर सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने कही यह बड़ी बात,,

SP General Secretary Swami Prasad Maurya said this big thing on the relief Rahul Gandhi got from the Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को मिली राहत के संबंध में समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय से ना केवल लोकतंत्र की जीत हुई अपितु हिटलर शाही तानाशाही व लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर करारा चांटा भी लगा है।
उल्लेखनीय है कि आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम वाले मामले में बड़ी राहत दी है कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी है। आज आये इस निर्णय को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने सत्तारूढ़ पार्टी पर करारा प्रहार किया है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि निचली अदालत द्वारा दिए गए राहुल गांधी की सजा व सदस्यता समाप्ति पर रोक लगाने संबंधी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करते हैं और इस निर्णय से जहां एक और राहुल गांधी को न्याय मिला वहीं दूसरी ओर देश की जनता का सर्वोच्च न्यायालय के प्रति सम्मान व विश्वास और भी मजबूत हुआ है। इस निर्णय से लोकतंत्र की जीत हुई अपितु हिटलर शाही तानाशाही वह लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर करारा चांटाभी लगा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer