मलेशिया ने चीन को 5-1 से हराया,पाकिस्तान-द.कोरिया का मुकाबला 1-1 से बराबर

Sports news today । एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के अपने दूसरे मैच में भारत को जापान से 1-1 से मुकाबला ड्रॉ खेलना पड़ा। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले को जीतकर भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहती थी, लेकिन जापानी टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले मैच में चीन को 7-2 के बड़े अंतर से हराने वाली भारतीय टीम मैच में 0-1 से पिछड़ रही थी, तीसरे क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने गोल कर उसकी वापसी करवाई। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बराबरी दिलाई। इससे पहले खेल के 28वें मिनट यानी हाफ टाइम से ठीक पहले भारत के खिलाफ जापान ने अपना पहला गोल किया। जापान की ओर से केन नागायोशी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर जापान को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया ने लगभग 35 मिनट तक पिछडऩे के बाद एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में पाकिस्तान को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। वही दूसरे मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 5-1 से पराजित कर प्रतियोगिता में लगातार दूसरी जीत दर्ज की मलेशिया की ओर से अजराई,अबूकमाल ने दो तथा फैजल,अशहरी पेरहान और जजलान नजमी ने एक-एक गोल किया। चीन की ओर से चेन चोग कोग ने एकमात्र गोल किया। पाकिस्तान गुरुवार को अपने शुरुआती मैच में मलेशिया से 1-3 से हार गया था। मैच के 18वें मिनट में अब्दुल शाहिद के गोल से पाकिस्तान ने मैच में बढ़त बना ली। जिहुन यांग ने 53वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर स्कोर 1-1 कर दिया। पाकिस्तान के कप्तान उमर भुट्टा को उनके 200वें अंतरराष्ट्रीय मैच में भाग लेने के लिए मुकाबले से पहले हॉकी इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। मैच के शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमों ने पूरा जोर लेकिन एक दूसरे के सर्कल को भेदने में नाकाम रहे।दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में शाहिद ने गेंद को कोरिया की गोलपोस्ट में डालकर पाकिस्तान का खाता खोला। इसके दो मिनट के बाद भुट्टा को को ग्रीन कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। टीम मध्यांतर तक इस बढ़त को कायम रखने में सफल रही। दोनों टीमों के बीच गेंद पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए तीसरे क्वार्टर में रोमांचक मुकाबला हुआ। पाकिस्तान और कोरिया दोनों ने इस क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन वे मौके को गोल में नहीं बदल सके। आखिरी क्वार्टर में कोरिया ने अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया। दोनों टीमों के बीच इस दौरान मैदान पर गहमागहमी भी हुई।