
Firozabad news today ।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में बीते 2 दिन पूर्व हुई दरोगा की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दरोगा की हत्या उनके साथ चल रहे उनके नौकर ने ही की थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में खुलासा किया कि दरोगा से उसने पैसे मांगे थे मगर उन्होंने इंकार कर दिया था इसी बात को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है । पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया गया है।
यह हुई थी घटना
फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा बीते तीन अगस्त को एक जांच के सिलसिले में गए थे । वहां पर उनकी संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने घायल अवस्था में दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी फिरोजाबाद ने चार टीमों का गठन किया था । उन टीमों के परिश्रम का ही परिणाम रहा कि आज पुलिस ने दरोगा की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नौकर ने की थी हत्या
फिरोजाबाद में हुई दरोगा की हत्या के खुलासे के संबंध में जिले के एएसपी ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 3 तारीख को उप निरीक्षक दिनेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । घटना की सूचना के बाद मौके पर आला अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया था। इस घटना के खुलासे के लिए पूरे जनपद की टीम के साथ साथ 4 स्पेशल टीमें लगाई गई जिस पर वह काम कर रही थी । आज इस सनसनीखेज घटना का खुलासा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घटना वाले समय एक व्यक्ति भी उनके साथ गया था वह उनके साथ में ही था। उसने ही उनके ऊपर गोली चलाई थी जिससे उनकी मौत हो गई। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पहले तो वह बहुत गुमराह करता रहा बाद में उसने पूरी घटना को कबूल कर लिया । अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम धीरज शर्मा है और वह दरोगा के साथ पिछले 6 महीने से रह रहा था और उनके घर में काम के अलावा खाना पीना बनाता था। बदले में दरोगा उसे पैसे देते थे। आरोपी धीरज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसे शराब पीने की लत लगी है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए धीरज शर्मा ने पूछताछ में बताया कि लगभग 2 महीने से दरोगा दिनेश मिश्रा उसे पैसे नहीं दे रहे थे और घटना वाले दिन भी उसने जब उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने इंकार कर दिया इसी बात को लेकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है।

