(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के आसपास के राजमार्गों पर अन्ना गोवंश घूम रहे हैं। सड़कों पर घूमते अन्ना गोवंश राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं तथा दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने अन्ना गोवंश को सड़कों से हटाने की मांग की है।
बंगरा मार्ग पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के आस पास के राजमार्गों पर अन्ना गोवंश विचरण कर रहे हैं। अन्तर्राज्यीय भिंड मार्ग पर बड़ी संख्या में गोवंश विचरण करते हैं। सड़क पर घूमते अन्ना घूमते गोवंश राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीण अमित पटेल, गोलू तिवारी, अंशुल पटेल, श्याम सिंह प्रधान सालाबाद, रामराजा पटेल, छोटू बताते हैं कि दिनभर सडकों पर गोवंश घूमते रहते हैं। रात के समय सड़कों पर घूमते गोवंश वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। रात के अंधेरे में गोवंश से टकराकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने तथा दुर्घटनाओं का कारण बने अन्ना गोवंशों को गोशालाओं में शिफ्ट कराया जाए। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

