Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

होनहार छात्र ने पहले ही प्रयास में पास की नीट की परीक्षा,, बताई पूरी रणनीति, आगे का प्लान

Promising student passed NEET exam in first attempt, told complete strategy, plan ahead

जालौन के कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी के बेटे ने पास की परीक्षा

( रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)

Auraiya news today । यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के गपकापुर के रहने वाले छात्र हर्षित कुमार सिंह ने नीट की परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। इस होनहार छात्र के पिता सर्वेश कुमार जालौन जिले के कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

देखिये खबर अपनी चैनल पर : up news sirf sach

हमारे स्थानीय सहयोगी ने बताया कि हर्षित ने नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर न्यूरो सर्जन बनेगा। सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। नीट परीक्षा में राज्य में 6411 रैंक प्राप्त की। हर्षित ने हाईस्कूल की परीक्षा में 86% व इंटरमीडिएट परीक्षा में 84% फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके बाद कोटा में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी की और उसने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा पास की।

हर्षित ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादी प्रेमवती, पिता सर्वेश कुमार रवि, माता गंगोत्री देवी को दी है। हर्षित का छोटा भाई प्रांजल कुमार रवि कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है । वही हर्षित के द्वारा नीट की परीक्षा पास कर उनके आवास पर बधाई का तांता लगा हुआ है । हर्षित को पेंटिंग बनाने का भी शौक है और चेहरा देखकर वह उसकी हुबहू फोटो बना देता है । वह कई अधिकारियो की फोटो बनाकर सौप चुका है जिसकी अधिकारियो ने तारीफ कर उसे पुरुस्कृत किया। बधाई देने वालो में जालौन डीएम चंदानी सिंह ,प्रतापगढ़ डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ,सीडीओ औरैया अनिल कुमार सिंह सहित भाग्यनगर एडीओ शिव शरण सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारों शिवम गुप्ता,अमित चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार आदि लोगो ने बधाई दी। हर्षित के पिता सर्वेश कुमार रवि औरैया जिले में भी खंड विकास अधिकारी रह चुके है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer