Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश अवैध असलाह सहित गिरफ्तार

25 thousand prize crook arrested with illegal weapon in police encounter

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के कालपी क्षेत्र में रविवार को एक 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जालौन एसओजी एवं सर्विलांस एवं थाना कालपी पुलिस द्वारा थाना कालपी क्षेत्रान्तगर्त कालपी से मगरौल जाने वाले रास्ते में जौंधर पुल के पास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल पर सवार एक बदमाश को जब रोका गया। तो बदमाश द्वारा भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। बचाव में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायर की। जिसके परिणामस्वरूप जौंधर पुल मंगरौल रोड कालपी के पास वांछित 25 हज़ार रुपए का इनामिया अभियुक्त ओमपाल कंजड़ पुत्र स्व. अशोक कंजड़ निवासी कंजड़ कालोनी मुहल्ला नया पटेल नगर उरई थाना कोतवाली उरई जिला जालौन गोली लगने से घायल हुआ को गिरफ्तार किया गया।

सीओ कालपी ने दी विस्तार से जानकारी

पुलिस के अनुसार अभियुक्त ओमपाल कंजड़ को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन जिन्दा व एक खोखा कारतूस व 7200 रुपए नगद जिसमें 3200 रूपये कोतवाली उरई एवं 4000 रूपये कोतवाली कालपी क्षेत्र में हुई टप्पेबाज़ी की घटना से संबंधित एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त पुलिस मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर कायर्वाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक अभियुक्त ओमपाल कंजड़ का आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें मुकदमा अपराध स. 143/23 धारा 379,411 आईपीसी थाना कोतवाली कालपी तथा मुकमदा अपराध स. 363/23 धारा 379,411आईपीसी कोतवाली उरई में दर्ज है।

Contact for advertisement : 9415795867



Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer