(रिपोर्ट – बबलू सेंगर )

Jalaun news today । गांव के लोगों को गांव में ही जन सुविधा केंद्र की सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए गांवों में मिनी सचिवालय का निमार्ण कराया गया है। जिसमें पंचायत मित्र की तैनाती भी की गई है। लेकिन जालौन के कुठौंदा बुजुर्ग में सुविधाएं होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीण ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर सुविधाएं शुरू कराने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने डीएम चांदनी सिंह को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गांव में लोगों को छोटे मोटे ऑनालाइन कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय तक न भागना पड़े इसके लिए गांव में ही मिनी सचिवालय बनाकर जन सुविधा केंद्र खोले जाने की कवायद की गई थी। जिसमें व्यवस्था की गई थी कि पंचायत सहायक के जरिए लोग आनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसमें हैसियत प्रमाण पत्र, राशन कार्ड का नवीनीकरण, व्यक्तिगत शौचालय, जाति, निवास, आय आदि प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन तरीके से दैवीय आपदाओं का लाभ, बिजली के नए कनेक्शन, कृषक दुघर्टना बीमा, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि पंचायत भवन से ही बनवाए जा सकेंगे। संबंधित विभाग द्वारा रिपोर्ट लगाए जाने के बाद पंचायत भवन से ही प्रमाण पत्र ले सकेंगे। इससे ग्रामीणों प्रमाणपत्र के लिए ब्लाकों, तहसीलों का चक्कर नहीं लगाना होगा। ग्रामीणों को गांव में सारी सुविधाएं मिल सकेंगी और रुपये के साथ समय की भी बचत होगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में कंप्यूटर, कुर्सी, मेज, आलमारी, वाई फाई कनेक्शन आदि उपलब्ध करा दिए गए। आरोप है कि कुठौंदा बुजुर्ग में पंचायत मित्र उक्त स्थान पर नहीं बैठते हैं। जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने डीएम से पंचायत मित्र उक्त स्थान पर बैठने के लिए निर्देश दिए जाने की मांग की है।

