Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगराम के एक घर में विस्फोट, कमरे व शौचालय के छत के उड़े परखच्चे,,जांच में जुटी पुलिस

Explosion in a house in Nagaram, roof of room and toilet blown away, police engaged in investigation

50 मीटर दूर तक फैला मलबा, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने शुरू की पड़ताल

(रिपोर्ट – संजय सिंह)

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हरदोईया बाजार में स्थित एक घर में रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया।बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि घर के कमरे व शौचालय की छत के परखच्चे उड़ गये,धमाके बाद करीब एक किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धुएं का गुब्बार फैल गया ओर आस-पास के घरो की दीवारो में दरारे आ गयी। पड़ोसियो ने आरोप लगाते हुये बताया दीपावली में केवल तीन दिनो तक पटाखा बिक्री का लाइंसेस होने के बाद भी अवैध रूप से बड़ी संख्या में घर में पटाखो का स्टाक रखा होने के चलते विस्फोट हुआ है। सूचना के बाद इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की।बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।हालाकि स्थानीय पुलिस ने आकाशीय बिजली घर में गिरने से विस्फोट होने की बात कही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगराम के हरदोईया बाजार में मुनव्वर अपनी पत्नी परवीन व दो बेटियों के साथ रहता है,वो दीपावली त्यौहार में लाइंसेस लेकर पटाखा बेचने का करता था। मुनव्वर मौजूद समय में पजांब मे सिलाई कढाई का काम करता है,उसके घर पर पत्नी परवीन समेत बेटिया रहती है।ग्रामीणो ने बताया त्यौहार में पटाखा बिक्री का बचा माल मुनव्वर के घर पर काटन में रखा था,रविवार की दोपहर तेज आवाज के साथ उसके घर में विस्फोट हो गया,जिसके चलते उसके घर व शौचालय की छत समेत टीनशेट के परखच्चे उड़ गये ओर मलबा करीब 50मीटर दूर तक जा गिरा,वही आस-पास बने पड़ोसियो? के मकानो की दीवारो में भी विस्फोट की वजह से दरारे आ गयी।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया धमाका इतना तेज था कि आसमान में करीब एक किलोमीटर दूर तक काले धुंए का गुब्बार नजर आने लगा था।विस्फोट के चलते पड़ोसी दहशत में आ गये?।हालाकि विस्फोट से कोई हताहत नही हुआ।सूचना के बाद इंस्पेक्टर हेमन्त कुमार राघव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बम निरोधक दस्ते ने भी देर शाम पहुंचकर गहनता से जांच पड़ताल की है।डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया स्थानीय पुलिस की जांच में आकाशीय बिजली घर पर गिरने से विस्फोट होने की बात जांच में निकलकर सामने आयी है।फिर भी बम निरोधक दस्ते को मौके पर जांच के लिये भेजा गया था,टीम की रिपोट आने के बाद विस्फोट का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer