Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी विधानसभा मानसून सत्र का आगाज,, नेता प्रतिपक्ष ने उठायी यह मांग

UP assembly monsoon session begins, Leader of Opposition raised this demand

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र का आगाज हो गया है । आज से शुरू हुए मानसून सत्र के शुरुआत में ही विपक्ष पूरी तरह से सत्तापक्ष को घेरने की मूड में है। शुरुआती दौर में ही समाजवादी पार्टी के विधायक टमाटर की माला पहन कर विधानसभा पहुंचे तो वही विधान भवन के अंदर बैठकर सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की और सरकार को घेरा। विपक्ष ने महंगाई बेरोजगारी व मणिपुर हिंसा को लेकर भी सरकार को घेरा है।

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कही यह बात

यह उठायी मांग

सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बात है कि जिस तरीके से मणिपुर में घटना हुई उस पर हम एक निंदा प्रस्ताव पास नहीं कर सकते । उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा प्रदेश है और देश के प्रधानमंत्री भी यहां से आते हैं । नेता प्रतिपक्ष श्री यादव ने कहा कि मणिपुर पर हम आपसे कुछ बोलने की बात नहीं कह रहे हैं सिर्फ निंदा प्रस्ताव की बात कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां पर मणिपुर घटना की निंदा ना हुई हो जिस देश में आप और हम इन्वेस्टमेंट लेने गए थे अमेरिका जैसे देश में राष्ट्रपति ऑफिस में निंदा की है यूरोप में निंदा हुई है इंग्लैंड में निंदा हुई है क्या हम यहां पर अपेक्षा नहीं कर सकते थे नेता सदन इस पर कुछ बोले।

मीडिया से बोले नेता विपक्ष

मीडिया से कही यह बात

सदन से बाहर निकलकर नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक है वोट मांगने के लिए आप कोई प्रदेश नहीं छोड़ते जहां वोट मांगने ना जाते हो । यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप ऐसी घटना हो जिसकी निंदा करें। क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश ने प्रधानमंत्री दिया है इसी प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई जो राष्ट्रवाद की बात करते हैं क्या हमारे देश की महिलाएं इस तरह घुमाई जाएंगी । क्या हमारे उत्तर प्रदेश के बुलडोजर का नेशनल परमिट कैंसिल हो गया केवल निंदा प्रस्ताव पास होता है हमने यही मांग की थी । राहुल गांधी पर पूंछे गए मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए नेता विपक्ष श्री यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद और इस फैसले के बाद देश की जनता का न्यायपालिका पर और डेमोक्रेसी पर विश्वास बढ़ा है और हमें उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी के 5 साल तक विधायक हैं । उनकी सदस्यता जाए यहाँ तो केवल विपक्ष के लोगों की सदस्यता जा रही है । यह तो पोल खुल गई भाजपा की कि भाजपा कितने षड्यंत्र करती है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer