
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। इसका ऐलान आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने स्कूल संचालकों को काफी समझाया मगर उनमें आक्रोश ज्यादा है इसी के चलते यह निर्णय लिया गया कि कल स्कूल बंद रहेंगे।
यह है बजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आजमगढ़ में एक स्कूल मैं पढ़ने वाली छात्रा की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था । पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले इस आधार पर पुलिस ने उस स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार किया था । प्राइवेट स्कूल संचालक की गिरफ्तारी के संबंध में यूपी मैं संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूल संचालक पूरी तरह लामबंद हो गए हैं और उन्होंने कल यानि मंगलवार को प्रदेश में स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कही यह बात
इस सम्बंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का कहना है कि पुलिस ने शिक्षकों के ऊपर बहुत गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। इससे प्रदेश भर के स्कूल संचालकों में काफी आक्रोश है इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है कि कल स्कूल बंद रहेंगे।

