छात्रा की मौत दुःखद, प्रधानाचार्य, शिक्षक की गिरफ्तारी गलत
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । मंगलवार को सीबीएसई मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड अनएडिड स्कूल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, इंडिपेंडेड स्कूल एसोसिशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 8 अगस्त 2023 को जिला जालौन के सीबीएसई बोर्ड के स्कूल चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ की छात्रा के निधन पर सभी विद्यालय दिवंगत आत्मा एवं उसके परिवार को दुःखद समय में सहन करने के लिए ईश्वर से प्राथर्ना करेंगे। प्रशासन ने बिना जांच के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य टीचर को अरेस्ट करने पर विरोध में विद्यालय में शिक्षण कार्य बन्द रखकर ‘‘जागरुकता दिवस’’ के रुप में एक दिवसीय सांकेतिक बंदी रखेंगे। इसका सामूहिक निणर्य बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रन सीनियर से एव मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रन गर्ल्स हाई स्कूल, राम श्री पब्लिक स्कूल, एस आर पब्लिक स्कूल, विनायक एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, मिजपा क्रिश्चियन स्कूल, वीएसबी एजुकेशन सेंटर, डीपीएस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल उरई कन्हैया लाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालौन एमएल कन्बेंट पब्लिक स्कूल में स्कूल जालौन, सूरज ज्ञान पब्लिक स्कूल कोंच ने बंद रखकर जागरुकता दिवस में सहभागिता निणर्य लिया। सभी स्कूल प्रबन्धन प्रधानाचार्य अध्यापक, स्टाफ अपने स्कूल में दिवंगत छात्रा की आत्मा एव परिवार दुःख सहने की शक्ति के लिए के ईश्वर से प्राथर्ना करेंगे। फिर एसोसिएशन के निदेर्श पर चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल के समथर्न एवं सम्मान के लिए काली पट्टी बांधकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे। उक्त निणर्य जनपद के समस्त प्रबंधक, प्रधानाचार्य सीबीएसई स्कूलों के द्वारा लिया गया।

