(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में नहर में नहाने गया किशोर पानी के साथ बह गया। ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने किशोर के शव का पंचानामा भरकर पोस्टामॉर्टम के लिए भेज दिया।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी शरीफ छतरपुर में चाट एवं पानी पूरी का काम करते हैं। उनके तीन बेटों में दो बेटे निहाल (17) व हमजा (12) उनके साथ ही रहते हैं। जबकि बीच वाला बेटा हुजैफ (15) उनकी पत्नी इमराना के साथ घर पर रहता था। सोमवार को वह शाहगंज में अपनी मौसी इरफाना के घर गया था। वहीं से वह अपने दोस्त फैजान व समीर के साथ बंगरा स्थित नहर पर नहाने के लिए चला गया। तीनों रामपुरा रोड स्थित नहर के पुल के पास पानी में उतरकर नहाने लगे। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के चलते हुजैफ गहराई में पहुंच गया। साथ गए दोनों लड़कों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। पानी के साथ वह बह गया।

साथ गए एक युवक ने डायल 112 को फोन किया और राहगीरों से मदद मांगी। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव में कुछ गोताखोरों ने हुजैफ को ढूंढने का प्रयास किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नहर में कुछ आगे जाकर कीचड़ में हुजैफ का शव मिला। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, बेटे की मौत की खबर सुनकर मां इमराना रो रोकर बेहाल है।

