रिपोर्ट – बबलू सेंगर

Jalaun news today । औरैया पुल मरम्मत के नाम पर लंबे समय से बंद चल रहा है। पुल बंद होने के कारण औरैया की ओर यात्रा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से पूरी करनी पड़ रही है। एक्सप्रेस वे से यात्रा करने के कारण औरैया की ओर जाने वाली यात्रा महंगी हो गई और समय भी ज्यादा लग रहा है। लोक निर्माण विभाग ने एक माह में पुल चालू होने का भरोसा दिलाया है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद की सीमा पर बहती यमुना नदी पर पुल बना हुआ है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले वर्ष औरैया लोक निर्माण विभाग ने भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। पिछले वर्ष भारी वाहनों के निकलने पर रोक तो लगा दी गई लेकिन छोटे वाहन निकलने से और पुल की मरम्मत नहीं होने के कारण पुल और ज्यादा खराब हो गया। पुल की हालत को देखते हुए जुलाई में इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया। पूरी तरह पुल बंद होने के कारण अब जनपद की सीमा पर स्थित गांव के लोगों को औरैया जाने के लिए लगभग 30 किमी पहले जालौन आना पड़ता है। इसके बाद औरैया जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर लगभग 50 किमी जाना पड़ता है। ऐसे में तहसीलवासियों को औरैया की यात्रा करनी महंगी पड़ रही है। एक्सप्रेस वे पर मोटरसाइकिल तक पर टोल लगने से लोग अपने वाहन से नहीं जा पा रहे हैं। नगर के अशफ़ाक, रत्नेश लाक्षाकार, महेंद्र, वैभव, विपुल आदि बताते हैं कि जितने का बाइक में पेट्रोल नहीं लगता उससे ज्यादा टोल लग रहा है। समाजसेवी ने जब पुल को शीघ्र चालू कराने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की तो अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड औरैया ने लिखित जानकारी देकर बताया कि पुल की मरम्मत का काम चल रहा है। एक माह में मरम्मत का काम पूरा कर इसे चालू करा दिया जायेगा जिससे यातायात सुचारू हो सके।

