
रिपोर्ट – बबलू सेंगर
Jalaun news today। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश समेत परिषदीय शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन यूपीएस कैंथवां संपन्न हुई। आज हुई इस बैठक में विभन्न मागों को पूरा कराने की रणनीति पर चर्चा की गई।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कुठौंद की बैठक का आयोजन प्रधानायापक कृष्ण प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष संजय निरंजन ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व सरकार को लगातार शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करा रहा है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ब्लॉक मंत्री कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की 18 सूत्री मांगें हैं। जिनके निस्तारण कि लिए संघ लगातार प्रयासरत है। कई बार प्रांतीय नेतृत्व के माध्यम से सरकार को इन मांगों से अवगत कराया जा चुका है। फिर भी सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रचार मंत्री अजय निरंजन ने कहा कि पुरानी पेंशन बाहली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को उपार्जित अवकाश एवं प्रतिकर अवकाश, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए रणनीति बनाई जानी चाहिए। ताकि सरकार इस पर ध्यान दे। उन्होंने संगठन के चरणबद्ध होने वाले कार्यक्रम के बारे में भी बताया। बैठक का संचालन मनोज निरंजन ने किया। इस मौके पर ब्लाक उपाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, अमर सिंह गौतम, वीरेंद्र कुशवाहा, ऋषि मिश्रा, जीवन त्रिपाठी, सुरेंद्र निरंजन, आशीष कुशवाहा, जगत सिंह, मानसिंह, उदय नारायण, विजय बहादुर, कृष्ण बिहारी, गुलजार आलम, नरेशचंद्र, रणविजय चौहान, राजेश्वर सिंह, सुनील कुमार, ज्ञानेंद्र आदि शिक्षक मौजूद रहे।
-जालौन। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक जालौन की बैठक 9 अगस्त दिन बुधवार को कन्या जूनियर हाईस्कूल मुरलीमनोहर में संपन्न होगी। किसी शिक्षक को कोई समस्या हो वह लिखित रूप से बैठक में प्रस्तुत कर सकता है। शिक्षकों की समस्या का निराकरण कराया जाएगा। यह जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष लालजी मिश्रा व ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने संयुक्त रूप से दी है।

