Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बोला मणिपुर हिंसा पर भाजपा सरकार पर हमला,,

On the second day of the no-confidence motion, Congress MP Rahul Gandhi attacked the BJP government on the violence in Manipur.

कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को भारतीय जनता का की सरकार पर जमकर हमला बोला । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर हिंसा को लेकर अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे दिन की अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की। राहुल गांधी जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया हंगामा होने लगा। सबसे पहले, मैं आपको धन्यवाद देना चाहूंगा कि आपने मुझे (लोकसभा सदस्य के रूप में) बहाल किया। इसके साथ ही राहुल गांधी ने भाजपा पर कटाक्ष किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जब मैंने पिछली बार बात की थी, तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था। शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ। उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। लेकिन मैंने सच बोला। आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं मरने को तैयार हूं, मैं मोदी की जेल जाने को तैयार हूं और 10 साल तक आरोपों का सामना करने को तैयार हूं, यह अहंकार के खिलाफ लड़ाई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में जारी हिंसा पर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, ”मैं मणिपुर गया था। पीएम मोदी एक बार भी वहां नहीं गए। पीएम मोदी के लिए मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है। पीएम ने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है।” राहुल गांधी ने उस महिला से बातचीत को याद किया जिसके बेटे की मणिपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महिला के हवाले से उन्होंने कहा, “पूरी रात मैं अपने बेटे के शव के साथ लेटा रही। मैं डर गई और मैंने अपना घर छोड़ दिया।” भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ”उन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान को मार डाला है।”
राहुल ने कहा कि भारत एक आवाज है, भारत हमारी जनता की आवाज है, दिल की आवाज है। उसकी आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की…आपने मणिपुर के लोगों को मारकर भारत को मार डाला। आप देशद्रोही हैं, आप देशभक्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आप पूरे देश को आग में झोंक रहे हैं। पहले यह मणिपुर था, अब यह हरियाणा है। आप पूरे देश को जलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “लंका को भगवान हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था, रावण को राम ने नहीं बल्कि उसके अहंकार ने मारा था।” ( रिपोर्ट साभार प्रभासाक्षी )

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer