मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लायी गयी मिट्टी को एक कलश में रखना हमारे देश की एकता की झलक _ जिलाधिकारी
छात्रों को दिलवाई शपथ
(ब्यूरो रिपोर्ट )

Auraiya news today । हमारे देश को आजादी दिलाने में वीरगति को प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी और देश की रक्षा के लिए देश की सीमा पर तैनात सैनिकों एवं वह सैनिक जिनके द्वारा अभी तक अपनी शहादत दी गयी है, हम उन्हें भूल न जाये और वह परस्पर हमारे जीवन में यादगार पल की तरह संजोये रहें और उनके लिए सम्मान बना रहे इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश आयोजन के तहत हम उन्हें याद कर रहे हैं।

उक्त विचार जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शहर के नगर पालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर पालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर शीलाफलकम का लोकार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अध्यापकों को शपथ दिलायी कि ‘‘मै शपथ लेता हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगा, मैं शपथ लेता हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
‘‘मैं शपथ लेता हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूॅगा।
मैं शपथ लेता हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगा।
मै शपथ लेता हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगा।
*मैं शपथ लेता हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगा।‘‘ इसी के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने गांव से लायी हुई मिट्टी को मेरी मिट्टी-मेरा देश नाम से लिखे हुए तिरंगे के रंग में रंगे कलश में डाला गया जो अनेकता में एकता को दर्शाता है।

उक्त के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारे अंदर देश प्रेम को जागृत करते हैं और इस देश के लिए शहादत देने वाले वीरों के प्रति सम्मान पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने देश के सम्मान के लिए अपने दायित्वों, कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाना है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आज से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक चलेगा, इसी के बीच 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भी मनाया जाएगा जिसमें सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/भवनो, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों महाविद्यालयों सहित आम जन को भी अपने-अपने घर पर सम्मान के साथ तिरंगा फहराना है।पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से लायी गयी मिट्टी को एक कलश में रखना हमारे देश की एकता को दर्शाता है। इसी प्रकार हमें भी अपने व्यवहार को एक दूसरे के प्रति सम्मान भाव से रखते हुए एक रूप से रहना है और एकता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

