(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गूढा में इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, टायलीकरण एवं बाउंड्री वॉल पेंटिंग आदि सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण डीएम चांदनी सिंह द्वारा किया गया। छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय में कंप्यूटर लैब का भी लोकार्पण किया गया।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में ब्लॉक की ओर इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण, टायलीकरण एवं बाउंड्री वॉल पेंटिंग आदि कार्य कराए गए हैं। इन कार्यों के लोकार्पण पर जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का सौंदर्यीकरण का कार्य प्रशंसनीय है। इससे छात्राओं को बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सकेगी। विद्यालय की सूरत बदलेने से शैक्षणिक वातावरण बेहतर बना है। छात्राओं को टिप्स देकर कहा कि छात्राएं अपना एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें क्योंकि अब लड़का और लड़कियों में कोई फर्क नहीं है। उन्हें खुशी है कि देश में छात्राएं आगे बढ़ रही हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण कर रही हैं।

उन्होंने छात्राओं से सौंदर्यीकरण को लेकर सवाल जबाव भी किए। जिससे छात्राएं खुश नजर आईं। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में क्षेत्र पंचायत निधि से लगभग 37 लाख की धनराशि से इंटरलॉकिंग, नाला निर्माण, प्रथम तल पर टाइलीकरण, 18 दरवाजे, 90 खिड़की, परिसर की रंगाई पुताई, वॉल पेंटिंग, पंखा, प्रकाश की व्यवस्था आदि का कायाकल्प किया गया है। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि परिसर स्वच्छ व सुंदर होगा तो छात्राओं को शुद्ध वातावरण में बेहतर शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त होगा।

कहा कि छात्राएं परिवार के सदस्यों की तरह आपस में मिलजुल कर व अनुशासन में रहे। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश, बीडीओ प्रशांत कुमार, राजवीर सिंह, अशोक पटेल, मोहित सिंह परमार, सत्यम सेंगर, वंदना आदि मौजूद रहीं।

