Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित में लिया गया ये निर्णय,,’सरकार न मानी तो आंदोलन का खुला है विकल्प

This decision was taken in the meeting of Primary Teachers Association, 'If the government does not agree, the option of agitation is open'

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ब्लॉक इकाई जालौन की आवश्यक बैठक कन्या जूनियर हाई स्कूल जालौन में संपन्न हुई। संघ के जिला अध्यक्ष विद्यासागर मिश्रा ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी साथी आंदोलन में जी जान से जुट जाएं
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पाठक ने कहा कि प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के समक्ष शिक्षकों की मांगें मांग पत्र के माध्यम से लगातार रखीं गई लेकिन अब तक इसपर कुछ नहीं हुआ जिसके चलते अब संगठन ने आंदोलन का मार्ग चुना है। जब तक संगठन का 18 सूत्रीय मांग पत्र पर सरकार सकारात्मक रुख नहीं दिखाती है तब तक संगठन के प्रत्येक निर्णय को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षकों को प्राणप्रण से लगना होगा। उन्होंने कहा, 10 से 15 अगस्त के मध्य क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा, तत्पश्चात् प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर 4 सितंबर 2023 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उरई पर धरना दिया जाएगा। इसी आंदोलन के कार्यक्रमों के बीच में 9 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट मंडल एवं झांसी मंडल का एक अधिवेशन चित्रकूट में होना है जिसमें ब्लाक जालौन के लगभग एक सैकड़ा शिक्षक प्रतिभाग करेंगे! ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह विराट ने 18 सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली को प्रमुख रूप से उल्लिखित किया गया। संचालन ब्लॉक मंत्री राघवेंद्र निरंजन ने किया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा लगातार महिला शिक्षकों का बाल्यकाल देखभाल अवकाश अस्वीकृत करने पर भी रोष व्यक्त किया गया बैठक में ओम नारायण दीक्षित अरविंद श्रीवास्तव मनीष समाधिया बृजेंद्र दूरबार रूपेंद्र सक्सेना अशोक जाटव अरुण मिश्रा भावेश यादव विष्णु स्वरूप श्रीवास्तव तरुण गुप्ता गोविंद दीक्षित नागेंद्र सिंह विजय सिंह राजावत राजीव थापक विकास द्विवेदी मोहित सेंगर रमन द्विवेदी योगेश कुलश्रेष्ठ अमित सिंह सूर्यकांत चतुर्वेदी रेखा जाटव अर्चना राय सुनीता शर्मा अर्चना सिरोठिया प्रियंका शर्मा साधना साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer