Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही यह बात

Finance Minister Nirmala Sitharaman said this on the discussion on no-confidence motion

देश की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के तीसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की आर्थिक स्थिति पर बोलते हुए कहा कि पिछले नौ वर्षों में हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन के दौरान, नागरिकों को लाभ मिलना चाहिए था और एनडीए के शासन के दौरान लोगों को पहले से ही लाभ मिल रहा है। यूपीए और एनडीए सरकार के बीच अंतर बताते हुए सीतारमण ने कहा के पहले होता था था ‘मिलेगा’ और अब होता है मिल गया।
‘भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था’, वित्त मंत्री बोलीं- हम लोगों को सपने नहीं दिखाते, उन्हें साकार करते हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था। भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित किया गया था। आज उसी मॉर्गन स्टेनली ने भारत को अपग्रेड किया और ऊंची रेटिंग दी। उन्होंने कहा कि 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और आर्थिक विकास हुआ – कोविड के बावजूद। आज, हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। उन्होंने कहा कि भारत अपने भविष्य के विकास को लेकर आशावादी और सकारात्मक होने की एक स्थिति में है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘बनेगा, मिलेगा’ जैसे शब्द अब प्रचलन में नहीं हैं। आजकल लोग क्या उपयोग कर रहे हैं? ‘बन गए, मिल गए, आ गए।’

संसद में यह कही बात

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer