
देश की संसद में चल रही अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के तीसरे दिन आज एआई एम आई एम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कल गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कल हमारे गृह मंत्री ने कहा भारत छोड़ो अगर इन्हें पता चल जाए कि भारत छोड़ो का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो गृह मंत्री अमित शाह वो भी नहीं बोलेंगे।
ओवैसी ने कही यह बात
संसद में बोलते हुए ए आई एम आई एम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की कल हमारे होम मिनिस्टर ने कहा था कि क्विट इंडिया अगर इन्हें मालूम हो जाए कि यह क्विट इंडिया का नारा एक मुसलमान ने दिया था तो वह भी नहीं बोलेंगे । उनको नहीं मालूम था कि यह नारा एक मुसलमान ने बनाया था उसका नाम युसूफ मेहर अली खान था जिन्होंने क्विट इंडिया का नारा बनाया था और इसका पैगाम महात्मा गांधी ने पूरे देश में दिया था । ओवैसी ने कहा कि इस देश में यदि क्विट इंडिया करना है तो कहना पड़ेगा चीन क्विट इंडिया जो गांव रक्षक है जिसका नाम मोनू है वह आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया उसको कहिए क्विट इंडिया । ओवैसी ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति आप कर रहे हैं आप हिंदुओं में हथियार बांट रहे हैं आप देश के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं इसलिए हम आपसे अपील कर रहे हैं कि आप जो सियासत कर रहे हैं इससे नुकसान देश को होगा। प्रधानमंत्री जब देश को खड़े होकर जवाब देंगे तो हम उनसे पूछना चाहेंगे क्या देश बड़ा है या हिंदुत्व।

