(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद के नगर जालौन में बेरोक टोक हो रही अवैध खनन पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन का हंटर चला। आज अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम व सीओ द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। एसडीएम व सीओ द्वारा अवैध खनन में लिप्त छह ट्रैक्टर समेत एक जेसीबी मशीन लगा ट्रैक्टर पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया। पुलिस ने लोकेशन देने के संदेह में एक युवक को भी कोतवाली में बैठाया। जिससे पूछतांछ की जा रही है।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर में प्रतापुरा रोड पर काफी दिनों से अवैध मिट्टी का खनन जारी है। वहां आसपास खेतों से इतना मिट्टी खनन किया गया है खेत तालाब नजर आने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि कई बार अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की गई है। उक्त शिकायतों का संज्ञान लेकर गुरूवार को एसडीएम सुरेश कुमार व सीओ रविंद्र गौतम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। प्रतापपुरा रोड के पास हो रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर एसडीएम व सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन अधिकारियों के पहुंचने से पूर्व ही खनन कर रहे लोगों को इसकी जानकारी मिल गई और वह ट्रैक्टर लेकर वहां से भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर मिट्टी खनन कर उसकी ढुलाई में लगे छह ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। जबकि पुलिस की घेराबंदी देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकले। इसके अलावा ट्रैक्टर में जेसीबी फिट किए गए एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया। सभी ट्रैक्टरों को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कराया गया। टीम ने लोकेशन देने के संदेह में एक व्यक्ति को भी कोतवाली में बैठाया है जिससे पूछतांछ चल रही है।

इस संदर्भ में एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि अवैध रूप से हो रहे मिट्टी के खनन की सूचना पर सात ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। जिन्हें कोतवाली में खड़ा कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लोकेशन देने के संदेह में एक व्यक्ति से भी पूछतांछ चल रही है।

