
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार के अंदर सीट पर महिला की लाश पड़ी मिली । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान हो गई है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह है मामला
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी में आज लोगों ने दिल्ली के नंबर लिखी एक कार खड़ी देखी । और लोगों के पैरों तले से उस समय जमीन खिसक गई जब उन्होंने कार की पिछली सीट पर एक महिला की लाश पड़ी देखी तो वहां हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एडीसीपी ने दी जानकारी

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत कार के अंदर मिली महिला की लाश के संबंध में लखनऊ के एडीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम को करीब 5:30 बजे के आसपास थाना पीजीआई के वृंदावन क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया था कि एक महिला की डेड बॉडी एक गाड़ी के अंदर देखी गई है। सूचना पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की । उन्होंने कहा कि हुंडई गाड़ी की पिछली सीट पर महिला की डेड बॉडी पड़ी थी जब फील्ड यूनिट पहुंची तो गाड़ी खोली गई उसमें एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है मोबाइल जब खोला गया तो उस महिला की शिनाख्त हो गई है मृतका का नाम सुष्मिता रावत है उम्र करीब 20 साल के आसपास है कोई जाहिरा चोट नहीं है कपड़े भी पूरी तरह व्यवस्थित थे मौत का सही कारण जानने के लिए बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है खुलासे के लिए दो टीम लगाई गई है सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

