
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शुक्रवार को एक ₹1 लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी एक विधायक की हत्या में वांछित चल रहा था और पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी मगर यह चकमा देता रहा आज इसे एसटीएफ ने पंजाब से धर दबोचा।
दिनदहाड़े हुई थी विधायक की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 को आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से विधायक सर्वेश सिंह सीपू की दिनदहाड़े हत्या माफिया ध्रुव सिंह के इशारे पर उसके सदस्यों द्वारा कर दी गई थी। इस हत्याकांड में ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह समय 7 लोग आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। पुलिस के अनुसार विधायक हत्याकांड में अरविंद कश्यप भी नामजद था यह तभी से फरार चल रहा था पुलिस और एसटीएफ की टीम में लगातार इसे तलाश कर रही थी मगर यह लगातार चकमा देने में कामयाब हो रहा था जिसे आज पंजाब से दिया गया।
भेष बदलकर रह रहा था अरविंद
पुलिस के अनुसार अरविंद कश्यप भेष बदलकर पंजाब में रह रहा था । इस बात की सूचना एसटीएफ को लगी इसके बाद एसटीएफ वाराणसी यूनिट में अपना जाल फैला कर अरविंद को धर दबोचा। एसटीएफ के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के चकिया कसरावल का रहने वाला है। जिसे एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है।

