
Uttrakhand news today ।उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा तभी शुरू करें जब मौसम ठीक हो।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। वहां पर बरसात से जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा तभी शुरू करें जब मौसम ठीक हो । उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जा रही है राहत कार्य किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि वह एनडीआरएफ एसडीआरएफ आईटीबीपी और सेना के साथ लगातार संपर्क में है और जरूरत के मुताबिक उन्हें वहां भेज रहे हैं।

