Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जुमा नमाज के दौरान एसपी जालौन ने किया मस्जिदों के आसपास निरीक्षण,,

SP Jalaun did inspection around mosques during Zuma Namaz

आड़ी, तिरछी बाइकों को खड़ा न करने की दी हिदायत

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मस्जिदों के आसपास बाइकों को आड़ा तिरछा खड़ा न कराएं। बल्कि एक लाइन से बाइकों को खड़ा कराएं। ताकि आने जाने वालों को परेशानी न हो। यह बात जुमा के नमाज के दौरान नगर में आए एसपी ने मस्जिदों के आसपास निरीक्षण के दौरान कही।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डॉ. ईराज राजा शुक्रवार की दोपहर अचानक नगर में आ गए। एसपी ने जुमा की नमाज के दौरान मरकज जामा मस्जिद एवं तकिया मस्जिद का निरीक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मरकज जामा मस्जिद के पास नमाज के दौरान गलियों और सड़क पर आड़ी तिरछी बाइकें खड़ी नजर आईं। जिस पर उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि नमाज के दौरान गली बंद न हो इसका ध्यान रखें। बाइकों को लाइन में खड़ा कराएं ताकि गलियां खुली रहें। इससे आने जाने वालों को दिक्कत नहीं होगी।

इसके बाद वह तकिया मजिस्द पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से अपील की कि शांतिपूवर्क अपनी धार्मिक गतिविधिओं को संपन्न करें। कहीं किसी के बहकावे में न आएं। सोशल मीडिया का सोच समझकर इस्तेमाल करें। किसी अफवाह पर न तो ध्यान दें और न ही कोई अफवाह स्वयं ही फैलाएं। सोशल मीडिया पर भी कोई आपत्तिजनक पोस्ट अथवा अफवाह वायरल न करें। इस मौके पर सीओ रविंद्र गौतम, एसएसआई आनंद सिंह, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer