हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मिनौरा को मिला नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टेंडर्ड का दर्जा : जिलाधिकारी
(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मिनौरा विकास खण्ड डकोर को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टेंडर्ड का दर्जा मिला है जो जनपद का पहला उपकेन्द्र बना जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुये कहा कि इस सफलता के पीछे स्वास्थ्य विभाग की टीम, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव का सहयोग सराहनीय रहा। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मिनौरा को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानकों के अनुसार समस्त सुविधायें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा दिये गये 18 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के लक्ष्य को पूरा करने हेतु उपकेन्द्रों के गैप दूर करने का कार्य प्राथमिकता पर चल रहा है और अल्प समय में ही इन उपकेन्द्रों के सर्टिफिकेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
हमारे स्थानीय सहयोगी के अनुसार हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर मिनौरा को नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडडर्(एनक्यूएएस) का दर्जा मिला।

भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी घोषणा की। राज्य स्तरीय टीम ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का भारत सरकार की दो सदस्यी टीम द्वारा 5 अगस्त 2023 को उपकेन्द्र का असिस्मेंट किया गया था जिसमें 7 आवश्यक पैकेज मैटरनल एवं चाइल्ड हेल्थ, चाइल्ड एवं इनफैन्ट हेल्थ, एडओरीसेन्ट हेल्थ परिवार कल्याण कायर्क्रम संचारी कायर्क्रम, संचारी एवं गैर संचारी रोग आदि सेवाओं को देखा गया था जिसके आधार पर 87 प्रतिशत अंकों के साथ उपकेन्द्र पास हुआ हैं। भारत सरकार के द्वारा प्रति पैकेज 18 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप उपकेन्द्र को प्रदान की जाती हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में मण्डलीय क्वालिटी टीम जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं ब्लाक डकोर की टीम के सहयोग से एवं वहां कायर्रत कम्यूनिट हेल्थ आफीसर, एएनएम द्वारा भारत सरकार द्वारा निर्धारित चैकलिस्ट के अनुसार चेक प्वाइंट के आधार पर कार्य कर समस्त गैप दूर किया जिससे उपकेन्द्र की उपलब्धि हासिल हो सके। नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टेंडर्ड (एनक्यूएएस) दर्जा मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर आयी।

