(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । जालौन जनपद के आदर्श नगर पंचायत कोटरा में बैंडबाजे के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा वेत्रवती नदी से जल भरकर कावड़ यात्रा निकाली गई। भव्य कावड़ यात्रा नरसिंह मंदिर चौराहा, शिवालय चैराहा, पंचम पीर चैराहा होते हुए कावड़ यात्रा छोटी माता चौराहा होते हुए भूतेश्वर मंदिर में जल अभिषेक किया गया।
निकाली गई कावड़ यात्रा में आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित सियाशरण व्यास भोले की मस्ती में मस्त रहे और सभासदों में जितेन्द्र कुमार, राजू पांचाल, छत्रसाल नायक, काशी निषाद, राहुल कुमार, रामकुमार अहिरवार एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आशाराम अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन मूलचंद बुधौलिया , संजय सैनी संजू एवं कावड़ यात्री, भोले के भक्त और समस्त सम्मानित जनता ने बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई कावड़ यात्रा में भाग लिया। कावड़ यात्रा में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कावड़ यात्रा बम बम भोले, बम बम भोले के जयकारों के साथ बड़े ही भव्य तरीके से निकली गई। आदर्श नगर पंचायत कोटरा बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा।

