Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नेता प्रतिपक्ष ने पूंछा की ये जो जानें जा रही कभी गुलदार कभी टाइगर से उनका दोषी कौन ?

The leader of the opposition asked who is guilty of knowing that sometimes Guldar sometimes Tiger

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के मानसून सत्र के आज आखिरी दिन काफी सौहार्दपूर्ण तरीके से पक्ष और विपक्ष की चर्चा हुई। आज यूपी के नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा तो कुछ बातें सुनकर दूसरी तरफ बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्रिमंडल के लोग भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

ये जो जानें जा रही कभी गुलदार कभी टाइगर उनका जिम्मेदार कौन : अखिलेश

सदन में नेता प्रतिपक्ष ने कही यह बात

यूपी विधानसभा में बोलते हुए नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो जाने जा रहीं हैं कभी गुलदार से कभी टाइगर से कभी कुत्तों से या कभी सांड से। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए कहा कि नेता सदन सांड का नाम आते ही आप मुस्कुराने लगे । उन्होंने कहा कि यह जितने भी सदस्य बैठे हैं जो उस क्षेत्र से आते हैं विपक्ष की ना माने नेता सदन कम से कम अपने सदस्यों की मांने 40 से ज्यादा गरीब और किसानों की जानें जा चुकी हैं लखीमपुर में जा चुकी है बिजनौर में जान गई है। इस बीच फिर माहौल हंसी पूर्ण हो गया जब उन्होंने कहा कि केवल अभी तो मैं गुलदार की बात कर रहा है सोचिए लेपर्ड आप के खेतों में घूम रहा है किसान जा नहीं पा रहे हैं टाइगर खेतों में और सूची लंबी है । उन्होंने कहा कि बिजनौर की सूची पढ़ी होगी कि कितने लोगों की जान जा चुकी है कोई 1 दिन 2 दिन की बात नहीं है यह सात 8 महीने से चल रहा है सात आठ महीने से लोगों की जान जा रही है खेत में नहीं जा पा रहे हैं वह पैदावार कैसे बढ़ाएंगे खेती कैसे करेंगे सरकार ने क्या उनकी मदद की इतना बड़ा विभाग और विभाग का काम क्या और किसानों को अपने हालात पर छोड़ दिया कोई भी हफ्ता ऐसा नहीं गुजरता की किसी की जान ना गई है तो सरकार कर क्या रही है । यह लंबी सूची है जिनकी जान गई है सरकार उनकी क्या मदद कर रही है पीलीभीत में 40 किसने की जा जा चुकी है सुनने में आ रहा है कि सरकार कोई नई गण खरीद रही इतने महीनों से सरकार क्या कर रही है?

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer