
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मॉर्निंग वॉक निकले एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सरेराह हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां से उसकी हालत खराब होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तुलसी नगर में रहने वाला एक युवक आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरान वहां पहुंचे बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी। सुबह-सुबह सरेराह हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए पहले स्थानीय अस्पताल भिजवाया जहां से उसकी हालत खराब होने के चलते उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।
Asp ने दी विस्तार से जानकारी
जालौन क्षेत्र के उरई में हुई इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक गांव के एक पूर्व प्रधान को अज्ञात युवकों ने गोली मारी है उनको तत्काल इलाज के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस को तहकीकात में काफी अहम सुराग मिले हैं उन पर काम किया जा रहा है। जल्दी इस घटना का पर्दा पास किया जाएगा जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ।

