
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नशा मुक्त प्रदेश सशक्त प्रदेश अभियान का उद्घाटन किया। राजधानी लखनऊ से आयोजित हुए इस अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से नशा न करने की अपील करते हुए कहा कि नशा बर्बाद कर देता है वह फिर किसी भी लायक नहीं रह जाता है। हमें समझना होगा कि ये नशा नाश का कारण है इसलिए इससे दूर रहकर हम स्वस्थ चिंतन को जितना बढ़ावा दे सके उतना अच्छा है।
मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में कही यह बात
आज हुए इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह नशा वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है और इससे जितना दूर रहकर के हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सके उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि नशा कोई भी हो चाहे वह तंबाकू हो बहुत सारे लोग खैनी खाते हैं ऐसा मसाला खाते हैं जो उसकी आदत का हिस्सा हो जाते हैं आप देखते होंगे खैनी खाने वालों के दांत काले हो जाते हैं व दांत सड़ जाते हैं आप सोचिए दांत जैसी सॉलिड चीज खैनी खाने से खराब हो जाती है तो अंदर जीवा के अंदर कितना असर पड़ता होगा । लँगस पर क्या असर पड़ता होगा खाने की नली पर क्या असर पड़ता होगा अमाशय पर क्या असर पड़ता होगा फेफड़ों पर क्या असर पड़ता होगा आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं और इसीलिए नशा से जितनी दूरी हम रह सकते हैं वह उतना ही हमारे लिए उपयोगी होगा और उतना ही क्वालिटी आफ लाइफ के लिए एक अच्छी लाइफ के लिए एक स्वस्थ दिनचर्या के लिए उतना ही लाभदायक होगा और हम सबको इस अभियान के साथ जुड़ना होगा। सीएम योगी ने कहा कि सौभाग्य से दुनिया के सबसे ज्यादा युवा भारत के अंदर है यह मान्यता है कि भारत के अंदर 65 करोड़ युवा है 15 वर्ष से लेकर के 55 वर्ष तक की जो भी श्रेणी है सभी युवा की श्रेणी है । यह सभी 65 करोड़ की आबादी अकेले भारत के अंदर रहती है उसमें भी उत्तर प्रदेश के अंदर 9 करोड़ युवा है यह 9 करोड़ युवाओं के सपनों को नई उड़ान देनी है इनको नशा मुक्ति अभियान से जोड़ना ही होगा इसके लिए उत्तर प्रदेश का युवा कल्याण विभाग यूनिसेफ के साथ मिलकर के व्यापक जन जागरूकता का कार्यक्रम चला रहा है वही प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के युवाओं को रचनात्मक कार्यक्रम में जोड़ने का अभियान चल रहा है हर गांव में खेल का मैदान हो हर ब्लॉक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम हो हर जनपद में एक स्टेडियम हो यह सभी कार्यक्रम खेलकूद की रचनात्मक भावना पैदा हो जो युवा पढ़ाई लिखाई में अच्छा है उसे कंपटीशन की तैयारी करनी है उस युवा के लिए भी अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कोचिंग की व्यवस्था अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों के लिए अलग व्यवस्था है 2 करोड़ युवाओं को आपकी राज्य सरकार टेबलेट स्मार्टफोन देकर के ऑनलाइन एजुकेशन के साथ जोड़ने का कार्य कर रही है स्किल डेवलपमेंट का कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि हमारा युवा स्वावलंबी बने और उसका स्वावलंबन से हमारे प्रदेश और देश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके इसका प्रयास जारी है।

