
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । इस संबंध में डीसीपी दक्षिणी का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जल्द ही मामला का पर्दाफाश किया जाएगा।
यह है मामला
निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में रहने वाले राजाराम के घर पर ही उनका साला सुंदर रहता था। बताया जा रहा है कि अविवाहित सुंदर घर के बाहर हर रोज की तरह कल भी घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। पुलिस के अनुसार देर रात बाहर सो रहा सुंदर घायलावस्था में गांव के बाहर पड़ा मिला। सूचना पर स्थानीय लोग उसे लेकर मोहनलालगंज सीएचसी ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी दक्षिणी ने दी विस्तार से जानकारी
निगोहां के पुरहिया में हुई घटना के सम्बंध में मौके पर पहुंचे डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने मीडिया को विस्तार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगें।

