Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वालेशहीदों के स्मारक स्थल पर डीएम,एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने किया माल्यार्पण

DM, SP and other officials laid wreaths at the memorial site of the martyrs who sacrificed their lives in the freedom struggle

शहीदों द्वारा की गयी कुर्बानी के संबंध में युवा को अवगत कराये _ डीएम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद के बलिदान दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये रास्ते पर चलें और समाज में एकता, अखंडता तथा राष्ट्र भावना को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने उक्त विचार जनपद के बलिदान दिवस पर स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जेसीज चौराहा स्थित श्री गेंदालाल, शहीद पार्क स्थित श्री मुकुंदीलाल, भारत माता, महात्मा गांधी, सुभाष चौक तथा सदर तहसील स्थित शहीदों के स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करने के उपरांत आयोजित गोष्ठी में व्यक्त किये। उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि यह जनपद वीरों की भूमि है जहां अनेकानेक वीरों ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी और स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी को कभी धीमा नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के कारण आज हम खुले में सांस ले रहे हैं, हमें उनके बताये रास्ते पर चलकर देश की आजादी और अखंडता बनाये रखना होगा। तभी उनके प्रति हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि आज हम सब का यह कर्तव्य है कि शहीदों द्वारा की गयी कुर्बानी के संबंध में युवा को अवगत कराये जिससे उनके अन्दर देश प्रेम और राष्ट्र भावना जागृत हो।

उक्त अवसर पर जनपद के प्रेरणा मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ल “अंजाम” तथा महामंत्री अविनाश अग्निहोत्री ने स्वाधीनता संग्राम में जनपद के वीर सपूतों द्वारा की गयी सहभागिता और उनकी वीर गाथाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज उन्हीं की याद में हम सभी लोग इस दिवस को यादगार बनाने का कार्य करते हैं जिससे उनको किसी भी तरह से भुलाया न जा सके और आगे आने वाली पीढ़ियां भी अपने पूर्वजों के शौर्य से परिचित हो सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, सीओ सिटी एमपी सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, नायब तहसीलदार पवन कुमार, सहित गणमान्य नागरिक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer