Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छात्र-छात्राएं अपनी क्षमता पहचान कर मनपसंद प्रोफेशन के लिए तैयारी करेंःएसपी

Students should identify their potential and prepare for their favorite profession: SP

युवा हिम्मत न हारे उपलब्ध संसाधनों से आगे बढ़ेःएडीएम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत वृक्षदान कायर्क्रम एवं प्रतिभा संपन्न छात्र-छात्राओं के सम्मान में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक जालौन ने छात्र छात्राओं को अपनी क्षमता पहचान कर आगे बढ़कर मनपसंद प्रोफेशन चुनने का आवाह्न किया।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर में आयोजित मेरी माटी, मेरा देश के तहत वृक्षदान कायर्क्रम एवं प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईराज राजा ने पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं अनुराग, राघवेंद्र, छात्रा रक्षा, छात्रा रागिनी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से बचपन का नाता है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों एवं शिक्षा के क्षेत्र की कठिनाइयों को में भली भांति जानता हूं। पुलिस प्रोफेशन में आने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर के रूप में बिजनौर में सेवा कर चुका हूं लेकिन समाज के लिए कुछ अच्छा करने के जज्बे को लेकर मुझे पुलिस सर्विस ठीक लगी और इसे मैने चुना तथा यथासंभव लोगों की मदद के लिए प्रयास करता हूं। ग्रामीण क्षेत्र से 60-70 किलोमीटर दूर की यात्रा तय करके पुलिस अधीक्षक कार्यालय उरई तक पहुंचने वाले ग्रामीण की समस्या का निस्तारण हो इसके लिए मेरे कायार्लय पर जनसुनवाई की जाती है एवं प्रत्येक प्रतीक्षारत आवेदक की सुविधा हेतु पीने के लिए ठंडा पानी तथा एसी व टीवी युक्त कमरे में बैठाया जाता है। जनसुनवाई के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को कांटेक्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि समस्या का निराकरण हो सके। उन्होने कहा कि यदि कुछ अच्छा करने का संकल्प हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है अतः छात्र-छात्राएं अपनी क्षमता को पहचान कर तैयारी करके मनवांछित प्रोफेशन को चुने। पुलिस अधीक्षक ने कहा शिक्षार्थी को सुविधा भोगी नहीं होना चाहिए, शिक्षा प्राप्ति के दौरान कष्ट सहना पड़ता है। अपने माता-पिता से अपनी सुविधाओं हेतु अनावश्यक डिमांड ना करें, सीमित संसाधनों में अपने भविष्य के निमार्ण की तैयारी करें। डा. राजा ने कहा कि जनपद के प्रत्येक व्यक्ति के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले हैं हमारे सीयूजी नंबर पर किसी भी समय कॉल करके अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे महाविद्यालय एवं बहुत अच्छे पुस्तकालय की स्थापना करने के लिए डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की व्यवस्था शून्य थी लेकिन अब अच्छी सड़कें अच्छे विद्यालय एवं शिक्षा के क्षेत्र में उचित प्रबंध हुए हैं अतः छात्र-छात्राएं शिक्षा से जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें व अपने घर, परिवार, गांव, जिला का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियां भी आ जाएं तब भी हिम्मत ना हारे एवं उपलब्ध संसाधनों से आगे बढ़ने का हौसला रखें। शिक्षण के दौरान प्राप्त कष्टों से ही सुनहरे भविष्य का सूर्योदय होता है अतः राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर शिक्षा ग्रहण करो। इस अवसर पर पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय के प्रबंधक एवं शिक्षाविद् पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी पत्रकार ने पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईराज राजा एवं अपर जिलाधिकारी संजय सिंह सहित सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में 22 दिसंबर 1980 की घटना जिसमें दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने दिनदहाड़े जगम्मनपुर में डकैती एवं अपहरण की घटना को अंजाम दिया था उस समय की परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए शिक्षा द्वारा सुसंस्कारित समाज निमार्ण के पर वल दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि संस्कारवान व सुशिक्षित बनो एवं अपने माता-पिता का नाम उज्जवल करो। इस अवसर पर टीकाराम महाविद्यालय मोंठ के गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर पिंकी सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किये। घनाराम निरंजन महाविद्यालय दिरावती के प्रबंधक सुनील निरंजन ने भी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। कायर्क्रम में विकासखंड रामपुरा के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर, पत्रकार शालिग्राम पांडेय, डॉक्टर आरके मिश्रा, विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, लाल सिंह यादव, हरिओम बुधौलिया, विवेक सिंह राजावत, जान मोहम्मद, जितेंद्र कुशवाहा, मंगल सिंह, सुरेंद्र राठौर कालपी, अनुराग पंडित कालपी, आरएस अवस्थी, अनुज शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, अजीत उपाध्याय, दीपक उदैनिया, पवन सीरोठिया, वेद प्रकाश यज्ञिक, सौरभ रामपुर, लाल सिंह यादव, जितेंद्र कुशवाहा, निखिल तिवारी, प्रशांत भदौरिया, भोला पाठक, संजय गुप्ता, नीलकमल ,सियाराम शिवहरे, आशीष तिवारी ईटों, अंजनीकुमार सोनी रामपुरा, अमन अवस्थी, महेंद्र गौतम, देवेंद्र कुमार ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, विकास द्विवेदी, उषा ठाकुर, जगमोहन सिंह, मनोज पांडे ,सोनू महाराज, अशोककुमार तिवारी प्रदीप राठौर ,रविकांत गौतम चमारी ,राजकुमार द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह यादव जगम्मनपुर सहित अनेक पत्रकार एवं क्षेत्रीय सभ्रांत लोग उपस्थित रहे। कायर्क्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री अग्निवेश चतुवेर्दी ने किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer