Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बदमाशों को सजा दिलाने के लिए यूपी पुलिस ने चलाया ”ऑपरेशन कनविक्शन”,,इतने बदमाशों को हुई सजा,, डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

This was the effect of "Operation Conviction" run by UP Police, so many miscreants were punished,, DGP did press conference

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में पुलिस ने शातिर बदमाशों को सजा दिलाने के उद्देश्य से की गई पैरवी का असर सूबे में दिखाई देने लगा है। बदमाशों को सजा दिलाने के उद्देश्य से यूपी में चलाए गए ”ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अभी तक कई शातिर बदमाशों को का उम्र भर जेल में रहने के लिए सजा दिलवा दी है । आज प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने इस ऑपरेशन कनविक्शन के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विस्तार से जानकारी दी । प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत महिला संबंधी अपराध हत्या लूट डकैती धर्म परिवर्तन माफिया संबंधी अपराध एवं अन्य सनसनीखेज अपराधों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन का संचालन पूरे प्रदेश में किया गया एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय द्वारा इसका एक पोर्टल बनाकर अभियान की समीक्षा की जा रही है। डीजीपी श्री कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन का पर्यवेक्षण उनके द्वारा प्रतिदिन किया गया इसका परिणाम यह रहा कि कई बदमाशों को 40 दिनों में सजा दिला दी गई। डीजीपी श्री कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक 471 मामलों में सजा दिलाई जा चुकी है जिनमें तीन अभियोग में मृत्यु दंड एवं 149 अभिगों में आजीवन कारावास की सजा कराई गई है।

डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से ये जानकारी

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer